Realme Narzo 30 5G और Realme Narzo 30 फोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इन्हें आज एक वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया. साथ ही इस इवेंट नए 32-इंच स्मार्ट टीवी और Realme Buds Q2 की भी लॉन्चिंग की गई. दोनों फोन्स में 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

Realme Narzo 30 5G के सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. वहीं, Realme Narzo 30 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये रखी गई है. दोनों ही फोन्स को रेसिंग ब्लू और रेसिंग सिल्वर वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.