Windows 11 release date, features: Microsoft 24 जून को windows 11 को लॉन्च करेगा। इस बार कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Windows 11 release date, features: दुनिया का शायद ऐसा कोई कोना हो, जहां अब तक कंप्यूटर या लैपटॉप न पहुंचे हों। ये लैपटॉप व कंप्यूटर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं, जिसके अब तक कई अपडेट सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में 24 जून को नया अपडेट शामिल होने जा रहा है, जिसका नाम विंडोज 11 होगा।
दरअसल, 24 जून को कंपनी एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट के बड़े अधिकारी सत्या नडेला समेत कई और अधिकारी भी शामिल होंगे। यह इवेंट 24 जून भारतीय समयनुसार रात करीब 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू किया जाएगा। लेकिन लॉन्च से पहले विंडोज 11 के बारे में कुछ जानकारी लीक्स हुई हैं, लेकिन कंपनी की तरफ से बहुत कुछ तो नहीं बताया है लेकिन सीईओ सत्या नडेला ने एक इवेंट में कहा था कि इस साल विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का अब तक का सबसे बड़ा इवेंट होने वाला है।
लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक, विंडोज 11 में स्टार्ट मेन्यू बदल जाएगा और लाइव टाइटल्स को भी हटा दिया जा सकता है। इसके अलावा टास्क बार में भी बड़ा बदलाव किया जाएगा। इसमें राउंडेड कॉर्नर्स भी मिलेंगे। नए अपडेट में विंडोज 10एक्स के भी कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।
