How To Take Screenshot in Windows 11: अब अगर आप सोच रहे हैं कि विंडोज 11 में स्क्रीन शॉट कैसे लेते हैं तो यहां हम आपके इस सवाल का जवाब दे रहे हैं। Windows 11 में स्क्रीनशॉट कैसे ले सकते हैं, यहां हम इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं।

Screenshot in Windows 11: Windows 11 को Microsoft ने मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Microsoft ने इस Windows ऑपरेटिंग सिस्टम में कई नए फीचर्स को शामिल किया है। इस बार बिना थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर के उपयोग के ही एंड्रॉयड ऐप्स इस्तेमाल कर पाएंगे। अब अगर आप सोच रहे होंगे कि विंडोज 11 में स्क्रीन शॉट कैसे लेते हैं तो यहां हम आपके इस सवाल का जवाब दे रहे हैं। Windows 11 में स्क्रीनशॉट कैसे ले सकते हैं, यहां हम इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं।

How To Take Screenshot in Windows 11: इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम वाले लैपटॉप और कंप्यूटर पर स्क्रीनशॉट कैसे लिया जाए:

  • प्रिंट स्क्रीन की (PrtScn) का इस्तेमाल करके पूरे पेज का स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है। कैप्चर हुए स्क्रीनशॉट को पैंट टूल में जाकर कंट्रोल+वी (Ctrl+V) के जरिए पेस्ट कर सकते है और वहां से फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आप Windows+Print Screen प्रेस करके Windows 11 लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है। इसमें पूरी स्क्रीन कैप्चर होती है। कैप्चर हुए स्क्रीनशॉट को Paint Tool में जाकर Ctrl+V करके पेस्ट करना होगा। अगर आप उस फोटो को लैपटॉप में सहेजना चाहते हैं तो सेव के बटन पर क्लिक करें।